एटा जनपद के थाना कोतवाली बागवाला क्षेत्र के करतला गांव में मंगलवार को खेत की मेड़ पर पोल लगाने को लेकर दो पक्षों के बीच संघर्ष हो गया। इस घटना में दो लोग घायल हुए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान टिंकू पुत्र हरपाल और हरबंस सिंह पुत्र ईश्वरी प्रसाद के रूप में हुई है। बागवाला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टिंकू की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एटा के मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। बाद में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। हरबंस सिंह को आंशिक चोटें आई हैं और उनका उपचार जारी है। विवाद खेत की मेड़ पर तारकसी के लिए पोल लगाने को लेकर शुरू हुआ था। टिंकू पक्ष का आरोप है कि हरबंस के परिजन इकट्ठा होकर आए और टिंकू पर ईंटों तथा हथौड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में टिंकू के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। घायल टिंकू की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि सुबह मेड़ पर पोल लगाने को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग इकट्ठा होकर आए और उनके पति को ईंटों व हथौड़े से पीटने लगे, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना बागवाला प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि सुबह दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था, जिसमें दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। टिंकू को गंभीर चोटें होने के कारण एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा कोई शिकायती पत्र नहीं दिया गया है, लेकिन मामले की जांच की जा रही है।