एटा में भाइयों में विवाद, लाठी-डंडे चले:दोनों पक्षों से 6 से ज्यादा लोग घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल

Oct 22, 2025 - 15:00
 0
एटा में भाइयों में विवाद, लाठी-डंडे चले:दोनों पक्षों से 6 से ज्यादा लोग घायल, पुलिस ने कराया मेडिकल
एटा जिले के सकीट थाना क्षेत्र के चुरानगला गांव में मामूली विवाद को लेकर दो सगे भाइयों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान लाठी-डंडे भी चले, जिसमें दोनों पक्षों से कुल छह लोग घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, बच्चों के बीच पटाखा चलाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जो बाद में दोनों भाइयों के बीच झगड़े में बदल गया। मारपीट में लात-घूंसे और लाठी-डंडों का इस्तेमाल किया गया। एक पक्ष से मनोज यादव (27), उनकी पत्नी विनीता देवी (22), संगम (18) और जयवीर सिंह (50) घायल हुए हैं। इन चारों को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दूसरे पक्ष के भी कुछ लोग घायल हुए हैं, हालांकि उन्होंने अभी तक अपना मेडिकल परीक्षण नहीं करवाया है। घायल जयवीर सिंह ने बताया कि यह झगड़ा उनके भाई के साथ हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई ने अपनी ससुराल से चार लोगों को बुलाया था, जिसमें एक महिला भी शामिल थी, और उन्होंने सरिया व लाठी-डंडों से पिटाई की। सकीट थाना प्रभारी राजकुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बच्चों के पटाखा विवाद के बाद भाइयों में झगड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के दो-दो लोगों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। हालांकि, अभी तक थाने में कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0