एटा में व्यक्ति की मौत:ऑटो से उतरते बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी

Sep 23, 2025 - 15:00
 0
एटा में व्यक्ति की मौत:ऑटो से उतरते बाइक की टक्कर से हुआ हादसा, पुलिस जांच में जुटी
एटा जिले की निधौली कला ब्लॉक के पास मंगलवार दोपहर एक दुर्घटना में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। गांव लालपुर होर्ची निवासी अग्नलाल पुत्र नंदराम ऑटो से उतर रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में गंभीर रूप से घायल अगर लाल को परिजन तुरंत जिला मेडिकल कॉलेज ले गए। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0