एटा: सिकंदराराऊ के दौलतपुर गांव निवासी 14 वर्षीय किशोर दुर्वेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने उसे एटा के वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार, दुर्वेश पुत्र गंगासरण की शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद परिजन उसे एक निजी वाहन से मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड ले गए। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मातम पसर गया। मृतक के परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को घर ले गए।