फिरोजाबाद में एटा रोड पर देर शाम बोलेरो, मोटरसाइकिल और ऑटो की भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो सवार एक युवक की मृत्यु हो गई, जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। यह घटना निहाल सिंह पुलिया के पास हुई। एक बोलेरो पचोखरा से टूंडला की ओर जा रही थी, तभी उसने आगे चल रहे एक ऑटो को ओवरटेक करने का प्रयास किया। इसी दौरान बोलेरो ने सामने से आ रहे बाइक सवार अनिल प्रताप को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बोलेरो अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे चल रहे ऑटो से भी जा टकराई, जिससे ऑटो पलट गया। दुर्घटना में बाइक सवार अनिल प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गए। ऑटो चालक मुकीम और ऑटो में सवार इसरार, इरफान, तौहीद, इशरत और शाकिर भी घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एफएच मेडिकल कॉलेज भेजा। गंभीर हालत के कारण बाइक सवार अनिल प्रताप को परिजन आगरा ले गए। उपचार के दौरान ऑटो सवार इशरत की मृत्यु हो गई। अन्य घायलों का इलाज जारी है। इंस्पेक्टर अंजीश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु हुई है और अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बोलेरो पर 'भारतीय किसान यूनियन किसान' लिखा हुआ था।