एसआईआर शुरु, 3620 बीएलओ बांटेंगी गणना पत्रक:डीएम ने बिठूर में किया शुभारंभ, चार दिसंबर तक चलेगा

Nov 4, 2025 - 18:00
 0
एसआईआर शुरु, 3620 बीएलओ बांटेंगी गणना पत्रक:डीएम ने बिठूर में किया शुभारंभ, चार दिसंबर तक चलेगा
शहर में मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को शुरु कर दिया गया है। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बिठूर में बीएलओ के साथ गणना पत्रक बांटे। जिले में इस काम को करने के लिए 10 विधानसभा क्षेत्रों में 3620 बीएलओ को लगाया गया है। चार दिसंबर तक घर घर जाएंगी बीएलओ डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बिठूर विधानसभा से एसआईआर को शुरु किया गया है। चार दिसंबर तक बीएलओ घर घर जाकर इस काम को करेंगी। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 09 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियां 09 दिसम्बर 2025 से 08 जनवरी 2026 तक प्राप्त की जाएंगी। प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के सत्यापन, सुनवाई तथा निस्तारण की प्रक्रिया 09 दिसम्बर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक संचालित की जाएगी। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 07 फरवरी 2026 को किया जाएगा। मतदाता के पास रहेगा एक गणना पत्रक एडीएम वित्त एवं राजस्व विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि गणना पत्रक की दो प्रतियां होंगी, जिसको भरने के बाद एक प्रति मतदाता के पास रहेगी व दूसरी प्रति बीएलओ के पास रहेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0