एसोसिएशन के 16वें शिविर में 48 लोगों ने किया रक्तदान:विजय दशमी और गांधी जयंती पर किया आयोजन

Oct 3, 2025 - 00:00
 0
एसोसिएशन के 16वें शिविर में 48 लोगों ने किया रक्तदान:विजय दशमी और गांधी जयंती पर किया आयोजन
लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंटस एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन ने विजय दशमी और गांधी जयंती के अवसर पर गुरुवार को चारबाग के नेक्सेस होटल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह एसोसिएशन का 16वां रक्तदान शिविर था, जिसमें 48 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। इस शिविर में एसोसिएशन के पदाधिकारियों और उनके परिजनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन केजीएमयू ब्लड बैंक की हेड डॉ. तूलिका चंद्रा के नेतृत्व में किया गया। चिकित्सकों ने रक्तदाताओं की प्रारंभिक जांच के बाद सुरक्षित रक्तदान सुनिश्चित कराया। 1000 यूनिट से अधिक रक्तदान किया रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लखनऊ इलेक्ट्रिक मर्चेंटस एंड कांट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल, महामंत्री अरुण कुमार अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रमनदीप सिंह बहल, दिनेश अग्रवाल सहित कई कारोबारी मौजूद रहे।कार्यक्रम संयोजक रमनदीप सिंह बहल ने बताया कि अब तक आयोजित सभी शिविरों में लगभग 1000 यूनिट से अधिक रक्तदान किया जा चुका है। जरूरतमंदों की जान बचाने में योगदान एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने कहा कि यह रक्तदान शिविर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सेवा और परोपकार के संदेश को समर्पित है। इसका मुख्य उद्देश्य रक्त की कमी को पूरा करना और जरूरतमंदों की जान बचाने में योगदान देना है। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया, जो तीन लोगों का जीवन बचा सकता है।अग्रवाल ने गांधीजी के शांति और अहिंसा के मूल्यों से प्रेरित होकर, समुदाय के सभी स्वस्थ व्यक्तियों को हर वर्ष इस पुनीत कार्य में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0