औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के गांव रोशनपुर में एक परिवार को बड़ा सदमा लगा है। गुजरात में जोमैटो में काम करने वाले 25 वर्षीय विकास कुशवाहा की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई। विकास सोवरन कुशवाहा का पुत्र था और तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह अपने दोस्तों के साथ गुजरात में जोमैटो में नौकरी करता था। एक ट्रक से टक्कर हो जाने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस कार्रवाई पूरी होने के बाद, उसके साथी देर रात एम्बुलेंस से शव को गांव लेकर आए। शव को देखते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में भी लोगों की भीड़ जमा हो गई। अविवाहित विकास की असामयिक मृत्यु से पूरा गांव शोक में डूब गया है।