औरैया में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर:खाली कराई गई 225 करोड़ की सरकारी जमीन, DM के निर्देश में कार्रवाई

May 1, 2025 - 14:00
 0
औरैया में अवैध कब्जे पर चला बुलडोजर:खाली कराई गई 225 करोड़ की सरकारी जमीन, DM के निर्देश में कार्रवाई
औरैया में गुरुवार को जिला प्रशासन ने भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 225 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त करा लिया। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के नेतृत्व में यह कार्रवाई दिबियापुर के ककराही मौजा के गाटा संख्या 463 में की गई। इस कार्रवाई में तहसीलदार रनवीर सिंह और लेखपाल अभिनव राजपूत शामिल रहे। पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी की मदद से अवैध कब्जे हटाए गए। इस दौरान कब्जेदारों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। तहसीलदार रनवीर सिंह ने बताया की आठ एकड़ सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है। इसकी कीमत करीब 225करोड़ रुपए है। जमीन पर प्लाटिंग की निहास और पक्का निर्माण भी था जिसे बुलडोजर से ढहा दिया गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीनों की सुरक्षा के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यह अभियान सरकारी संपत्ति को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0