बिधूना के थाना सहायल क्षेत्र के पूरा कला गांव में 54 वर्षीय रमेश चंद्र (पुत्र उदय नारायण) ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने खेत में खड़े आम के पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक रमेश चंद्र के सात बच्चे हैं, जिनमें से पांच बाहर नौकरी करते हैं और दो घर पर रहते हैं। परिजनों के अनुसार, रमेश चंद्र पिछले कुछ समय से गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे थे। परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले उनकी तीन बकरियों की मौत हो गई थी, जिससे उन्हें बड़ा आर्थिक नुकसान हुआ। इस घटना ने उनकी पहले से खराब आर्थिक स्थिति को और बिगाड़ दिया। इसी वजह से उन्होंने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलने पर थाना सहायल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच कर रही है।