औरैया के दलेलनगर की 35 वर्षीय कुरैशा बेगम नौ माह की गर्भवती थीं। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें मुरादगंज स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। हालत नाजुक होने पर उन्हें सीएचसी अजीतमल रेफर किया गया। वहां डॉ. मनीष ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया। कुरैशा बेगम की पहली शादी मोहम्मद अहमद खान से हुई थी। उनके चार बच्चे हैं - शादाब (20), कशिश (18), अल्विन (10) और शाहरुख (8)। पति की मौत के बाद वह देवर सौकीन खान के साथ रह रही थीं। यह उनका पांचवां गर्भ था। सौकीन खान का आरोप है कि मुरादगंज के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान नर्स ने उनकी पत्नी को नशीला पाउडर दिया। इसके बाद उनकी हालत अचानक बिगड़ गई और मौत हो गई। मुरादगंज चौकी प्रभारी आनंद शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।