औरैया जिले के फफूंद थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ है। रता का पुरवा गांव निवासी 35 वर्षीय किसान जितेंद्र सिंह की छत से गिरने के बाद इलाज के दौरान मौत हो गई। यह घटना 14 सितंबर की रात को हुई थी, जब वह अपने घर की छत पर सो रहा था। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र सिंह 14 सितंबर की रात करीब 11 बजे पेशाब करने के लिए उठा था। नींद में होने के कारण वह छत से नीचे बने चबूतरे पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। चीख-पुकार सुनकर परिजन जागे और तुरंत उसे दिबियापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए।सीएचसी दिबियापुर के डॉक्टरों ने जितेंद्र की गंभीर हालत को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया था। कानपुर में इलाज के दौरान शुक्रवार दोपहर को उसकी मौत हो गई। परिजनों ने शव को गांव वापस लाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश पाल ने बताया कि किसान छत से गिर गया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।