औरैया के सहार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। घटना 17 मई की है। पीड़िता की मां अपनी बेटी के साथ सहार जा रही थीं। इसी दौरान रास्ते में रामशंकर का बेटा दिव्यांशू और एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए। दोनों पीड़िता को जबरन अपने साथ ले गए।मां ने आरोप लगाया है कि आरोपी पहले भी उनकी बेटी के साथ अश्लील हरकतें करने का प्रयास कर चुके हैं। बेटी ने इस बारे में उन्हें पहले ही बता दिया था। पीड़िता के परिवार ने जब इस घटना की जानकारी आरोपी के परिवार को दी, तो उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने शुरू की तलाशी
पीड़िता की मां ने बताया कि काफी खोजबीन के बाद भी उनकी बेटी का कहीं पता नहीं चल पाया है। उन्होंने पुलिस से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लड़की की तलाश शुरू कर दी है।