औरैया के अछल्दा रोड पर मोपेड और पल्सर बाइक की आमने-सामने की टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी दिबियापुर भेजा, जहां से उन्हें सैफई रेफर कर दिया गया। यह दुर्घटना तब हुई जब फफूंद के बाबा का पुरवा निवासी अवनीश उर्फ छोटू पुत्र जसवंत पल्सर बाइक से बाजार से घर लौट रहे थे। अछल्दा रोड पर उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही मोपेड (विक्की) से हो गई। मोपेड पर फफूंद के हसनपुर निवासी शेर मोहम्मद पुत्र फरियाद अली, राजू उर्फ अजमत पुत्र इकरार अली, आजाद पुत्र इकरार और कानपुर के नोरैया खेड़ा निवासी शाकिर अली पुत्र शमीम अली सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी घायल सड़क पर गिर गए। आसपास के लोगों और राहगीरों ने दुर्घटना देखकर तत्काल पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। सीएचसी दिबियापुर के डॉक्टरों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मिनी पीजीआई सैफई रेफर किया है, जहां उनका इलाज जारी है।