कंपोजिट विद्यालय में घुसकर शिक्षिका से मारपीट, VIDEO:गोंडा में लाठी और डंडों से पीटा, बाल पकड़कर खींचा

Sep 26, 2025 - 21:00
 0
कंपोजिट विद्यालय में घुसकर शिक्षिका से मारपीट, VIDEO:गोंडा में लाठी और डंडों से पीटा, बाल पकड़कर खींचा
गोंडा में कंपोजिट विद्यालय में शिक्षिका के साथ दो लोगों ने मारपीट की। शुक्रवार दोपहर विद्यालय परिसर में घुसकर गाली-गलौज की। रजिस्टर फाड़ दिया। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह से बीच-बचाव किया। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के हरिवंशपुर का है। वीडियो में शिक्षिका, एक महिला और पुरुष आपस में एक दूसरे के बाल पकड़कर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। अयोध्या जिले के लवकुश नगर नया घाट निवासी शिक्षिका सुधा देवी की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शुक्रवार को करीब ग्यारह बजे वह बच्चों को पढ़ा रही थीं। तभी बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र निवासी लक्ष्मी पत्नी रामनारायण और दीनानाथ विद्यालय में आ धमके। शिक्षिका के अनुसार, दोनों लोग किसी पुराने गांव के विवाद को लेकर वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने लात-घूंसे से मारपीट की और मेज पर रखा विद्यालय का रजिस्टर फाड़ दिया। यही नहीं जाते-जाते उन्होंने जान से मारने की धमकी भी दिया। थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि,शिक्षिका की शिकायत पर लक्ष्मी और दीनानाथ के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0