हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में कटरा बिल्हौर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बरांडारी मोड पर म्योढा गांव के पास टेंपो और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। बखरिया गांव के 25 वर्षीय बबलू और उनके मौसेरे भाई बाली के साथ शुक्रवार की देर रात बिलग्राम कोतवाली के सढियापुर गांव में बहन के घर जा रहे थे। इसी दौरान टेंपो ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बबलू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाली गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बाली को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बबलू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई।