कटहल नाले का कायाकल्प होगा:दो किमी में बनेंगे पाथवे, पार्क और लकड़ी के डेक, 18 करोड़ की मिली मंजूरी

Jun 7, 2025 - 09:00
 0
कटहल नाले का कायाकल्प होगा:दो किमी में बनेंगे पाथवे, पार्क और लकड़ी के डेक, 18 करोड़ की मिली मंजूरी
बलिया में कटहल नाले के सौंदर्यीकरण का काम जल्द शुरू होगा। प्रदेश सरकार ने इस प्रोजेक्ट के लिए 18 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दे दी है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के प्रयास से यह प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है। रामपुर महावल पुलिया से पावर हाउस पुल तक करीब दो किलोमीटर में नाले का कायाकल्प होगा। सबसे पहले नाले की पूरी सफाई की जाएगी। फिर दोनों किनारों पर पाथवे बनाया जाएगा। किनारों पर सोलर लाइट और बैठने के लिए बेंच लगाए जाएंगे। कूड़े के लिए डस्टबिन की भी व्यवस्था होगी। नाले की चौड़ाई 60 मीटर रखी जाएगी। बीच में आने वाले पुलों का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा। पुलों के नीचे आर्क बनाए जाएंगे। नाले के किनारे जहां जगह मिलेगी, वहां पार्क विकसित किए जाएंगे। बीच में लकड़ी के डेक बनेंगे, जहां से लोग पानी के पास जा सकेंगे। किनारों पर पेड़-पौधे और फूल लगाए जाएंगे। प्रोजेक्ट के सर्वे के लिए लखनऊ और आजमगढ़ से आई टीम ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप दी है। सोमवार तक शासनादेश के साथ पहली किश्त जारी होने की संभावना है। हर वादा करेंगे पूरा,नजीर बनेगा कटहल नाला: दयाशंकर सिंह परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान जो भी वादे किए गए हैं,उसे प्राथमिकता पर पूरा करेंगे। कटहल नाला जिले के लिए नजीर बनेगा। इसमें दो किमी के बीच में जहां भी जगह मिलेगा वहां किनारे पर पार्क भी बनाया जाएगा। बीच में लकड़ी के डेक भी बनाए जाएंगे जिस पर से लोग उतर कर पानी के पास तक जा सकेंगे। किनारों पर भरपूर पेड़ व फूल आदि भी लगाए जाएंगे। कहा कि दूसरे फेज में इसे बहादुरपुर से आगे सुरहा तक ले जाया जाएगा। प्रयास यही है कि जल्द इसका काम शुरू हो जाए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0