कन्नौज में एक परिवार बीती शाम बारात में शामिल होने के लिए रिश्तेदार के यहां गया था। इधर गेट पे ताला देखकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। सोमवार को परिवार वापस लौटा तो घर के दरवाजे खुले देखकर होश उड़ गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चोरी की वारदात सदर कोतवाली की मकरंदनगर चौकी क्षेत्र के कुतुलूपुर मोहल्ले की है। यहां के रहने वाले नूर मोहम्मद की पत्नी नाजिश परिवार के साथ एक शादी में शामिल होने के लिए बीती शाम छिबरामऊ गई हुई थीं। रात में उनके घर पर ताला पड़ा था। सोमवार शाम जब वह अपने घर वापस लौटीं तो दरवाजे की कुंडी टूटी हुई थी और दरवाजे खुले पड़े थे। जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। नाजिश ने बताया कि चोरों ने उनके घर से 1 लाख कैश पार कर दिया। इसके अलावा 5 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवर पार कर दिए। उन्होंने बताया कि जब वह घर लौटीं तो मेन दरवाजे की कुंडी टूटी हुई मिली। अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा पड़ा था। एक और दो के कुछ सिक्के रखे थे, वह भी चोर उठा ले गए। इसके अलावा बच्चों की तीन गोलक भी ले गए। घटना की सूचना पुलिस को दी है, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।