कन्नौज के गुरसहायगंज नगर में लगी नुमाइश में एक युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जिससे वहां चीख-पुकार मच गई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जोकि वायरल हो रहा। मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। गुरसहायगंज नगर के तिर्वा रोड पर इन दिनों नुमाइश लगी हुई है। यहां शाम के वक्त अच्छी खासी भीड़ होती है। ऐसे में यहां नुमाइश देखने पहुंचे युवक को घेर कर लोगों ने हमला कर दिया। मारपीट और हंगामा देखकर वहां अफरा तफरी मच गई। ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड हो गई। जोकि अब वायरल जो रही है। हालांकि ये वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसकी शिकायत गुरसहायगंज कोतवाली पुलिस से की गई है। इस घटना को लेकर क्षेत्र के खाड़ेदेवर गांव निवासी रामजी जाटव ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उसने आरोप लगाया कि वह नगर के तिर्वा रोड स्थित कमला शरन ग्राउंड में नुमाइश देखने गया था। तभी वहां कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और जातिसूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगे। युवक के चंगुल से छूटकर भागने का प्रयास किया, लेकिन उनकी संख्या ज्यादा होने से भागना मुश्किल हो गया। पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही का भरोसा दिया है।