कन्नौज में बारात में हुए विवाद का बदला:युवक को मारी गोली, लाठी-डंडों से की पिटाई; कानपुर रेफर

May 10, 2025 - 20:00
 0
कन्नौज में बारात में हुए विवाद का बदला:युवक को मारी गोली, लाठी-डंडों से की पिटाई; कानपुर रेफर
कन्नौज के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के कुड़री गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है। 7 तारीख को एक बारात में हुए विवाद के बाद से खुन्नस खाए लोगों ने शनिवार को हमला कर दिया। घटना में विपिन नाम का युवक अपने साथियों के साथ गांव की तरफ जा रहा था। प्राइमरी स्कूल के पास पहले से घात लगाए बैठे युवकों ने उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। विपिन के विरोध करने पर एक हमलावर ने पास के मकान की छत से फायरिंग कर दी। गोली लगने के साथ ही लाठी के हमले से उसका सिर भी फट गया। स्थानीय लोगों ने घायल विपिन को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना मिलते ही गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद विपिन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार, बारात में विपिन की शिवम और नरेंद्र से कहासुनी हुई थी। कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0