कन्नौज में सड़क हादसे में दो की मौत:ट्रैक्टर और कार की टक्कर हुई, तीन घायल हायर सेंटर रेफर

Jul 13, 2025 - 00:00
 0
कन्नौज में सड़क हादसे में दो की मौत:ट्रैक्टर और कार की टक्कर हुई, तीन घायल हायर सेंटर रेफर
कन्नौज जिले के जलालपुर पनवारा कस्बे के पास हाइवे पर ट्रैक्टर और कार की भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा कस्बे के पास हुई। देर रात ईको कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में कानपुर नगर जिले के अरौल चौकी क्षेत्र के पुराना बरांडा गांव निवासी आयुष और कन्नौज जिले के सदिकापुर गांव निवासी जवाहर दोहरे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सदिकापुर गांव के ही रहने वाले विक्रम, कानपुर नगर जिले के अरौल चौकी क्षेत्र के बकोठी खास निवासी अक्षय कटियार और अरौल निवासी राजा बुरी तरह घायल हो गए। एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही जलालपुर चौकी इंचार्ज प्रशांत गौतम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने आयुष और जवाहर को मृत घोषित कर दिया। जबकि विक्रम, अक्षय और राजा को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही शुरू कर दी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0