बांदा में बबेरू तहसील क्षेत्र के कमासिन पेट्रोल पंप के पास बुधवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में परसौली गांव निवासी 37 वर्षीय कल्लू पुत्र स्वर्गीय दलजीत सिंह की मौत हो गई।कल्लू बुधवार को किसी काम से अपने गांव से कमासिन गया था। वापस लौटते समय कमासिन पेट्रोल पंप के पास उसकी बाइक की टक्कर एक अन्य बाइक से हो गई। इस दुर्घटना में कल्लू और तराया निवासी दूसरा अज्ञात बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने दोनों को तत्काल कमासिन सीएचसी में भर्ती कराया।गुरुवार सुबह परिजनों को घटना की जानकारी मिली तो वे कमासिन सीएचसी पहुंचे। वहां से कल्लू को बेहतर इलाज के लिए बबेरू सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर कमासिन थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गुरुवार दोपहर करीब 3:00 बजे पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज बांदा भेज दिया।जानकारी के अनुसार, मृतक कल्लू अविवाहित था और अपने दो भाइयों में सबसे छोटा था।