करंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत:गैस सिलेंडर और चूल्हा मरम्मत करने की दुकान चलाता था युवक

Aug 5, 2025 - 21:00
 0
करंट की चपेट में आने से दुकानदार की मौत:गैस सिलेंडर और चूल्हा मरम्मत करने की दुकान चलाता था युवक
महोबा शहर के सुभाष चौक इलाके में मंगलवार शाम गैस सिलेंडर और चूल्हा मरम्मत की दुकान पर काम करते समय दुकानदार सुनील यादव की करंट लगने से मौत हो गई। सुनील कटकुलवा मोहल्ले के निवासी थे। वह वर्षों से सुभाष चौक पर अपनी दुकान चला रहे थे। मंगलवार शाम को वह रोजाना की तरह अपनी दुकान में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक वह बिजली के करंट की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, बिजली का झटका इतना तेज था कि सुनील की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास की दुकानों के व्यापारी और राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। लोग सुनील को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा इलेक्ट्रिक शॉर्ट सर्किट का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण की पुष्टि हो सकेगी। सुनील की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी और रिश्तेदार परिवार को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0