सिद्धार्थनगर के खेसरहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। संवाडांड पंचायत के पिपरा गांव में बिजली के खंभे से करंट उतरने से मुकेश गौड़ की मौत हो गई। घटना शाम 7:30 बजे की है। मुकेश की छत से पानी टपक रहा था। वे पल्ली लेकर छत पर गए। बारिश का पानी घर में न आए, इसलिए छत को ढकने का काम कर रहे थे। काम खत्म करने के बाद वे सीढ़ी की तरफ आए। तभी घर के पास लगे बिजली के खंभे से करंट उतर गया। मुकेश करंट की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। परिवार और ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खेसरहा थाने के थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।