करियर क्लैरिटी:12वीं के बाद ये कोर्स दिलाएंगे तुरंत जॉब; बी.फार्मा में करियर के ढेरों मौके

Jun 10, 2025 - 08:00
 0
करियर क्लैरिटी:12वीं के बाद ये कोर्स दिलाएंगे तुरंत जॉब; बी.फार्मा में करियर के ढेरों मौके
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 20 में आपका स्वागत है। आज हम पेरेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। आज का पहला सवाल है। सवाल- मेरे बेटे ने PCM से 12वीं पास कर ली है। आगे उसके लिए क्या करियर चुने जिससे उसे जल्दी जॉब मिल जाए। यदि बी फार्मा करता है तो क्या ऑप्शन होंगे। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं- आपके बेटे ने PCM से 12वीं की है तो आपके पास कई सारे रास्ते खुल जाते हैं, आप पॉलिटेक्निक से कोई डिप्लोमा कर सकते हैं। आप चाहें तो इन फील्ड्स में भी डिप्लोमा कर सकते हैं। ये डिप्लोमा तीन तरह के होंगे। डिप्लोमा 1 साल का, एडवांस डिप्लोमा 2 साल का और डिग्री 3 साल की होगी। इसके अलावा आप वोकेशनल कोर्स में भी ऑप्शन देख सकते हैं। अगर आप बच्चे को बी फार्मा करना चाहतीं हैं तो ये 4 साल का होगा इसके बाद फार्मा कंपनियों में जॉब कर सकते हैं जैसे फार्मा से जुड़ी कंपनियों में आपको जैसे सनफार्मा, सिप्ला, ल्यूपिन, मैनकाइंड फार्मा आसानी से जॉब मिल जाएगी। आप चाहें तो रिसर्च एसोसिएट, रिसर्च एनालिस्ट के तौर पर भी काम कर सकते हैं। आप अगर अपनी फार्मेसी खोलना चाहें तो आपको स्टेट फार्मेसी लाइसेंसिंग एग्जाम देना होगा। जिसके बाद आप अपनी फार्मेसी भी खोल सकते हैं। पूरे जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0