करियर क्लैरिटी:AI और साइबर सिक्योरिटी में बनाएं करियर, जानिए कौन से कोर्स करने होंगे

Jun 7, 2025 - 08:00
 0
करियर क्लैरिटी:AI और साइबर सिक्योरिटी में बनाएं करियर, जानिए कौन से कोर्स करने होंगे
करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 18 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है दीपांशु जोशी का और दूसरा सवाल है छतीसगढ़ से एके एडवाणी का। सवाल- मैं ग्रेजुएशन नहीं करना चाहता मैं वीडियो एडिटिंग (मोशन ग्राफिक) चुनना चाहता हूं। मेरा यूट्यूब एडिटिंग, फिल्म, एड, वीडियो में काम करना चाहता हूं। इसमें क्या फ्यूचर है और मैं ये कहां से कर सकता हूं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आप सीधे भी इस फील्ड में जा सकते हैं लेकिन मेरी सलाह ये रहेगी कि आप ग्रेजुएशन कर लें। ग्रेजुएशन में आपको फील्ड से जुड़ी फैकल्टी भी मिलती है, जो आपको बता सकती है कि क्या चल रहा है। आप बैचलर्स में कई सारे कोर्स कर सकते हैं जैसे ग्राफिक्स, गेमिंग से जुड़े इंस्टीट्यूट में भी आप देख सकते हैं। सवाल- अपना नॉलेज AI और साइबर टेक्नोलॉजी की फील्ड में इंप्रूव करना चाहता हूं। क्या छत्तीसगढ़ में इसका कोई कॉलेज है जहां से में ये कर सकूं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर लोकमान सिंह बताते हैं- आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस और सायबर सिक्योरिटी दोनों ही अलग-अलग स्किल हैं। अगर आप AI सीखना चाहते हैं तो इसमें ये कोर्स आप कर सकते हैं। वहीं साइबर सिक्योरिटी सीखने के लिए आपको ये कोर्स करने होंगे। ये कोर्स आप आईआईटी हैदराबाद से कर सकते हैं। ये सर्टिफिकेट भी देता है। पूरे जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0