प्रयागराज में बारिश भले ही कम हो रही है लेकिन गंगा और यमुना का जलस्तर बढ़ रहा है। कल मंगलवार तक और जलस्तर में वृद्धि होगी। दरअसल, नरौरा बांध से पानी छोड़ने पर कानपुर के जाजमऊ बैराज से करीब 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। संभावना है कि मंगलवार तक वह पानी प्रयागराज तक पहुंचेगा और जलस्तर में वृद्धि होगी। यहां अभी गंगा का जलस्तर करीब 78 मीटर और यमुना 75.88 मीटर तक रिकार्ड कया गया है। दोनों नदियाें का जलस्तर में वृद्धि जारी है। यहां डेंजर लेवल 84.734 मीटर पर है, ऐसे में अभी बाढ़ का खतरा बहुत ज्यादा नहीं है। हालांकि प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है। 6 से 12 जुलाई तक तेज बारिश की संभावना मौसम विभाग, लखनऊ की ओर से कुछ जनपदों में 6 जुलाई से 12 जुलाई तक तेज बारिश व वज्रपात की संभावना जताई गई है। इसमें प्रयागराज जनपद भी शामिल है। इसे देखते हुए प्रयागराज को येलो जोन में रखा गया है। प्रशासन की ओर जनपदवासियों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। बताया गया है कि यदि आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बनती है तो पहले से ही अलर्ट हो जाएं। याद रखें 30-30 का फार्मूला यदि आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है तो बाहर जाने से बचें। 30-30 फार्मूले को याद रखें। बिजली दिखने के बाद 30 तक गिनना शुरू करें यदि आपके 30 मिनट तक पहुंचने से पहले गड़गड़ाहट सुनाई दे तो तत्काल घर के अंदर जाएं। गड़गड़ाहट की आखिरी आवाज के बाद कम से कम 30 मिनट के लिए बाहरी गतिविधियों को स्थगित ही रखें। बिजली गिरने के दौरान किसान कभी भी खेत में या खुले आसमान के नीचे न रहें, जितनी जल्दी हो सके पक्की छत के नीचे पहुंच जाएं। इसके साथ ही घर में कंप्यूटर, लैपटॉप, फ्रीज, मोबाइल, एसी जैसे उपकरण को बंद ही रखें।