कांगड़ा में आज यानी मंगलवार को पंजाब और उत्तर प्रदेश के चार युवकों जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से 31,850 रुपए नकद और ताश के पत्ते बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। यह कार्रवाई शाहपुर पुलिस ने देर शाम को की। शाहपुर थाना पुलिस को गश्त के दौरान रैत क्षेत्र में जुआ खेलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने छापेमारी कर चार युवकों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में उत्तर प्रदेश के हाथरस से अजीत कुमार और राकेश कुमार तथा पंजाब के मुकेरियां से संजू कुमार और हरप्रीत सिंह शामिल हैं। शाहपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी ताश के पत्तों पर दांव लगा रहे थे। मौके से 52 पत्तों की ताश की गड्डी भी बरामद की गई है। कांगड़ा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जुआ या सट्टा गतिविधियों की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।