सहारनपुर में श्रावण कांवड़ यात्रा 2025 की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देश पर थाना गंगोह क्षेत्र में विशेष इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ मार्ग के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनकी निगरानी के लिए थाना गंगोह में कंट्रोल रूम बनाया गया है। निगरानी में दौलतपुर चौकी, गुड़छप्पर शिव मंदिर और चौकी कुंडा कला शामिल हैं। कुंडबसी बॉर्डर चौसाना रोड, लखनौती तिराहा और विद्यार्थी तिराहा पर भी कैमरे लगे हैं। शोभित यूनिवर्सिटी चौराहा, नानौता चौक और शिव चौक की भी निगरानी होगी। कुरैशियान चौक, नूरी मस्जिद और बायपास पर सुरक्षा कड़ी की गई है। गुलमोलिया चौक, सहारनपुर अड्डा और कुरैशियान चुंगी भी कवर की गई हैं। देवबंद अड्डा, जलालाबाद और ग्राम सांगठेड़ा बॉर्डर पर भी नजर रखी जाएगी। ग्राम रंधेड़ी बॉर्डर और नारायण सिंह बिल्डिंग भी निगरानी में हैं। थाना गंगोह प्रभारी पीयूष दीक्षित ने जनता से सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत दें। असामाजिक तत्व, गलत अफवाह या मार्ग की समस्याओं की जानकारी भी दें। बाहरी किरायेदारों या मादक पदार्थों की बिक्री की सूचना भी दी जा सकती है।