कानपुर देहात में किशोर को कार ने रौंदा:इलाज के दौरान मौत, दुकान जाते समय हुआ हादसा

May 13, 2025 - 20:00
 0
कानपुर देहात में किशोर को कार ने रौंदा:इलाज के दौरान मौत, दुकान जाते समय हुआ हादसा
कानपुर देहात के मूसानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक तेज रफ्तार कार ने घर से सामान लेने निकले किशोर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल किशोर को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दिव्यांश उछलकर दूर जा गिरा मृतक की पहचान मूसानगर के चांदपुर निवासी मानसिंह के बेटे दिव्यांश के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दिव्यांश घर से कुछ दूरी पर स्थित दुकान से सामान लेने गया था। इसी दौरान एक तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिव्यांश उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को सीएचसी ले गई। जहां इलाज के दौरान दिव्यांश ने दम तोड़ दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मां को सदमे के चलते अस्पताल में ही संभालना पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी मूसानगर ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0