बुधवार की सुबह हुई हल्की बूंदाबांदी से मौसम खुशनुमा हो गया, लेकिन दिन चढ़ते ही उमस भरी गर्मी ने लोगों को खूब परेशान किया। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम सापेक्षिक आर्द्रता 89 प्रतिशत जबकि न्यूनतम 70 प्रतिशत रही। हवा की गति 7 से 9 किलोमीटर प्रति घंटा रही और दिशा दक्षिण-पश्चिमी रही। वहीं, बीते 24 घंटे में 29.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। 20 तक छाए रहेंगे बादल भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, 18 से 20 सितम्बर तक कानपुर मंडल में बादलों की आवाजाही बढ़ेगी। इस दौरान रुक-रुक कर बूंदाबांदी और हल्की बारिश होने की संभावना बनी हुई है। दिन में बीच-बीच में तेज धूप निकल सकती है, जबकि हवाओं की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है। हिट इंडेक्स अभी और बढ़ेगी मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुनील पांडेय ने बताया कि हालांकि, धूप निकलने से उमस और हीट इंडेक्स में वृद्धि बनी रहेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश से राहत की उम्मीद है, लेकिन उमस भरी गर्मी फिलहाल परेशान करती रहेगी।