कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र में बुधवार रात को एक सड़क हादसा हो गया। कठेरुआ गांव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन लोगों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय वीरेंद्र कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। राजन नगर सागरपुरी निवासी वीरेंद्र कुमार अपने पड़ोसी धर्मराज (50) और उनके बेटे सुमित (24) के साथ घाटमपुर जा रहे थे। तीनों एक ही बाइक पर सवार थे और किसी ने भी हेलमेट नहीं पहना था। सुमित बाइक चला रहा था। ट्रक चालक फरार
कठेरुआ गांव के पास पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मारी और फरार हो गया। टक्कर से तीनों सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एक की मौत, दो घायल
पुलिस ने घायलों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने वीरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। धर्मराज और सुमित को गंभीर हालत में एलएलआर अस्पताल रेफर कर दिया गया। शव परिजन को सौंपा
वीरेंद्र के परिवार में कोई सदस्य नहीं था। पुलिस ने शव को धर्मराज के दूसरे बेटे अजय को सौंप दिया। थाना प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।