कानपुर में दीपावली की रात पटाखों के चलते 25 से ज्यादा जगह आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। चकेरी में टेनरी, साउथ में रेस्टोरेंट और नौबस्ता व किदवई नगर के घर में आग लग गई थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने इन सभी जगहों पर थोड़ी देर में ही आग पर काबू पाया। कोई भी बड़ा हादसा या जनहानि नहीं हुई। आग-1 शुभम भोजनालय में लगी आग साउथ सिटी के दीप तिराहा पर मौजूद शुभम भोजनालय में सोमवार सुबह अचानक से आग लग गई। देखते ही देखते पूरे रेस्टोरेंट को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत से करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। इस दौरान होटल संचालक शुभम ने बताया कि पटाखे से रेस्टोरेंट में आग लगने की आशंका है। आग की वजह से पूरा रेस्टोरेंट की कुर्सियां, मेज समेत अन्य सामान जल गया। आग की चपेट में आने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग-2 टेनरी में रॉकेट से लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक थाना जाजमऊ के वाजिदपुर इलाके में मौजूद राजा टेनरी में रॉकेट से आग लग गई। टेनरी में मौजूद कर्मियों में अफ़रा तफ़री का माहौल बन गया। सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची पूरी टेनरी जलकर खाक हो गई। टेनरी संचालक राजा सिंह के बेटे नरेश सिंह यादव ने बताया कि सोमवार की रात 9 बजे उनके कर्मचारी ने सूचना दी कि स्टोर रूम में रॉकेट ब्लास्ट हुआ है। इससे स्टोर में आग लग गई है। वहीं टेनरीकर्मियों और एक दमकल ने करीब घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। स्टोर रूम में रखा लाखों का माल जलकर खाक हो गया। आग-3 पटाखे से पूरा घर जलकर खाक डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि गल्लामंडी निवासी जगभान के घर में पटाखों के चलते आग लग गई थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थीं। करीब 30 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया था। जगभान की मानें तो आग की चपेट में आने से पूरे घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। आग बुझाने के लिए मोहल्ले के लोगों ने भी कड़ी मशक्कत की, लेकिन भीषण आग के चलते काबू नहीं पा सके। फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन इतनी देर में पूरे घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। आग-4 बाइक के गोदाम में आग से 15 बाइकें जली किदवई नगर में टीवीएस बाइक के शोरूम का गोदाम बना हुआ है। देर रात पटाखे से बाइक के गोदाम में भी आग धधक उठी। आग की चपेट में आने से करीब 15 बाइकें जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। सीएफओ ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची आग ने विकराल रूप ले लिया था, लेकिन फायर कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत से आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की तत्परता से नहीं हुआ बड़ा हादसा सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि दीपावली को देखते ही शहर में फायर स्टेशन के अलावा 15 प्रमुख प्वाइंट पर फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ गाड़ियों को अलर्ट मोड पर रखा गया था। इससे आग की सूचना मिलते ही फौरन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। इस वजह से दीपावली पर कोई भी बड़ा अग्निकांड नहीं हुआ।