कानपुर में 9 उपकेंद्रों पर बिजली कार्य:मंगलवार को कई इलाकों में 1 से 5 घंटे तक रहेगा शटडाउन

Jul 15, 2025 - 12:00
 0
कानपुर में 9 उपकेंद्रों पर बिजली कार्य:मंगलवार को कई इलाकों में 1 से 5 घंटे तक रहेगा शटडाउन
कानपुर में केस्को के द्वारा मंगलवार को 9 उपकेंद्रों पर बिजली संबंधी कार्य कराए जाएंगे । बिजली कर्मचारी यूटिलिटी शिफ्टिंग जर्जर वीज़ल कंडक्टर बदलने और पेड़ों की छटाई का कार्य किया जाएगा । कई क्षेत्रों में बिजली का शटडाउन कई घंटे तक रहेगा। दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा। हंसपुरम उपकेंद्र पर संजय गांधी नगर ,हनुमंत विहार, पुरानी बस्ती हंसपुरम, इलाके में 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली के शटडाउन रहेगा। बारासिरोही उपकेंद्र पर चालीस मठिया इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा। इसी तरह से मोहन गेस्ट हाउस,गौतम विहार, न्यू बारासिरोही इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा। गुजैनी उपकेंद्र पर बर्रा गांव इलाके में 2:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा। K ब्लॉक किदवई नगर उपकेंद्र पर ओ ब्लॉक S ब्लॉक इलाके में 12 बजे से 1 बजे दोपहर तक बिजली का शटडाउन रहेगा। हार्षमैन उपकेंद्र पर जूही सफेद कॉलोनी ,बारादेवी उस्मानपुर ,KDA रेजिडेंसी इलाके में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक शटडाउन रहेगा । विकास नगर उपकेंद्र पर यूनिवर्सिटी आजाद नगर इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा। किदवई नगर उपकेंद्र पर परमपूरवा, गोविंद नगर इलाके में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक शटडाउन रहेगा। HAL उपकेंद्र पर पटेल नगर इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0