कानपुर CMO का एक नया ऑडियो वायरल:बोले-PCPNDT और झोलाछाप को लपेटो, पहले जहां था वहां 12 CMO को दिए 6 मैंने रखें

Jun 15, 2025 - 12:00
 0
कानपुर CMO का एक नया ऑडियो वायरल:बोले-PCPNDT और झोलाछाप को लपेटो, पहले जहां था वहां 12 CMO को दिए 6 मैंने रखें
कानपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डॉ. हरी दत्त नेमी की ऑडियो एक के बाद एक वायरल हो रहे हैं। इस बार एक ऑडियो रविवार को फिर सामने आया है। इसमें भी वह अपने भ्रष्टाचार की पोल खुद ही खोलते सुनाई दे रहे हैं। हालांकि इन ऑडियो की पुष्टि दैनिक भास्कर नहीं करता हैं। लेकिन इस बार जो ऑडियो वायरल हुए है उनमें वो ये कहते सुनाई दे रहे है कि ‘PCPNDT (पैथोलॉजी) और झोलाछाप को लपेटों, मैंने तो खूब किया है, जहां पहले था वहां 12 अल्ट्रासाउंड सेंटर खुलवाकर आया हूं।’ इस ऑडियो को सुनने के बाद एक बात तो साफ लग रही हैं कि इसमें भ्रष्टाचार से संबंधित ही बात हो रही हैं। हालांकि सीएमओ ने इन सभी ऑडियो को लेकर कहा है कि इन सभी ऑडियो से मेरे कोई लेनादेना नहीं है। ये AI के माध्यम से बनाकर वायरल किए जा रहे हैं। अब बताते हैं क्या है ऑडियो में प्रस्तुत है ऑडियो के कुछ अंश- ‘बाकि को लपेट दो, हो जाता है ये काम, मैंने तो खूब किया ये काम। 2017 से अब देखो यहां तक आया हूं न। PCPNDT और झोलाछाप, क्लीनिक रजिस्ट्रेशन.....(आगे की ऑडियो समझ नहीं आ रही) आते-आते तो मैंने 12 अल्ट्रासाउंड सेंटर खुलवाएं हैं। 18 मेसे 12 उसको, सीएमओ को दिए, 6 मैं लेकर आ गया। उसने खुशी-खुशी निकाल कर दे दिए की ले जाओ। ये डेढ़ तो इसलिए थे कि जल्दी में था भागने के और अगर मैं रुक कर करता तो 2 ऊपर खींच देता मैं’ इससे पहले वाले ऑडियो में भी पैसों को लेकर हुई चर्चा इससे पहले भी कई ऑडियो वायरल हुए हैं। इससे भी सीएमओ का ऑडियो बताया जा रहा है। इसमें भी ये कहते सुनाई दे रहे है कि ‘मुझे किसी तरह से 10 लाख करा दो तो कलेश दूर हो जाए, इतना तो मुझे देना ही देना है।’ इन दिनों लोगों के बीच ये ऑडियो खूब वायरल हो रहे हैं। मैं कोई जांच नहीं करा रहा हूं सीएमओ डॉ. हरी दत्त नेमी ने इस बाबत कहा कि- ‘मैं कोई जांच नहीं करा रहा हूं, जिसको प्रॉब्लम हो वो कराए, मैं सिर्फ इतना जानता हूं कि ये मेरी आवाज नहीं हैं।’

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0