कायमपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जांच जारी

Oct 18, 2025 - 21:00
 0
कायमपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव:संदिग्ध परिस्थितियों में मिला, जांच जारी
सिढपुरा थाना क्षेत्र के कायमपुर गांव में एक आम के बाग में 23 वर्षीय भूपेंद्र पुत्र विजय सिंह का शव पेड़ से लटका मिला। भूपेंद्र नाथपुर गांव का निवासी था। राहगीरों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सिढपुरा थाना अध्यक्ष पवन सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को पेड़ से नीचे उतारा। क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा और कासगंज से वन विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया है। थाना अध्यक्ष पवन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0