कार्तिक पूर्णिमा मेले में आधी रात तक बिकी शराब:आबकारी-पुलिस की कार्रवाई के बाद भी ठेके खुले रहे

Nov 5, 2025 - 12:00
 0
कार्तिक पूर्णिमा मेले में आधी रात तक बिकी शराब:आबकारी-पुलिस की कार्रवाई के बाद भी ठेके खुले रहे
कुशीनगर के बांसी धाम में आयोजित कार्तिक पूर्णिमा मेले में इस वर्ष भी आधी रात तक शराब की अवैध बिक्री जारी रही। यह मेला, जो कभी आस्था का प्रतीक था, बिहार में शराबबंदी के बाद से अवैध शराब बिक्री का केंद्र बन गया है। पिछले साल दैनिक भास्कर की खबर के बाद विभाग ने अनुज्ञापियों पर जुर्माना लगाया था। इस वर्ष भी रात 10 बजे आबकारी और पुलिस ने ठेके बंद कराए, लेकिन उनके जाते ही 11 बजे के बाद दुकानें फिर खुल गईं। इसके बाद भक्ति और आस्था के माहौल के बीच अंग्रेजी और देसी शराब की खुलेआम बिक्री होती रही, जिस पर प्रशासन ने चुप्पी साधे रखी। हर साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु दूर-दराज से बांसी धाम मेले में पहुंचे थे। हालांकि, यह धार्मिक आयोजन धीरे-धीरे मांस और मदिरा के ठेलों में बदल गया। बिहार में शराबबंदी के कारण सीमावर्ती बांसीधाम में शराब की दुकानों पर दिनभर लंबी कतारें देखी गईं। बिहार में चुनाव के कारण वहां होने वाले रंगारंग कार्यक्रम न होने से भी भीड़ यूपी सीमा में आ गई। शराब के शौकीनों को आधी रात के बाद भी शराब मिलती रही, और अवैध चखने की दुकानें भी परिसर में ही संचालित होती रहीं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि यह सब कुछ विभागीय मौन सहमति के बिना संभव नहीं था। पड़रौना एसडीएम को दिन में ही इस संबंध में अवगत कराया गया था, लेकिन इसके बावजूद केवल खानापूर्ति की गई। आरोप है कि कार्रवाई के नाम पर 8 से 10 लाख रुपये की अवैध बिक्री होती है। ठोस कार्रवाई न होने के कारण हर साल ऐसी ही खानापूर्ति होती रहती है। इस संबंध में आबकारी इंस्पेक्टर दिनेश कुमार से बात करने पर उन्होंने केवल "देखवाने की बात" कहकर जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0