उन्नाव के सदर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। गदनखेड़ा निवासी सरोजनी को प्रकाश वस्त्रालय के पास एक अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। यह घटना तब हुई जब सरोजनी किसी निजी काम से शहर आई थीं। पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सरोजनी सड़क पर गिर गईं और गंभीर रूप से घायल होने के कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। मृतका की पहचान गदनखेड़ा निवासी अवधेश की पत्नी सरोजनी (50) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, सरोजनी के पति अवधेश विदेश में कार्यरत हैं। उनके चार बेटियां और एक बेटा है। मां की मृत्यु की खबर से परिवार में शोक का माहौल है। पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। घटना में शामिल कार और चालक की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी चालक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।