कार ने बाइक में मारी टक्कर, 10 फीट उछले मां-बेटे:मौत, कार चालक गंभीर; रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा

Jul 25, 2025 - 00:00
 0
कार ने बाइक में मारी टक्कर, 10 फीट उछले मां-बेटे:मौत, कार चालक गंभीर; रिश्तेदारी से लौटते समय हुआ हादसा
संतकबीरनगर में धनघटा थाना क्षेत्र के पास गुरुवार शाम को कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं कार चालक घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर घायलों को अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर मां-बेटे को मृत घोषित कर दिया। कार चालक की इलाज चल रहा है। गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम एकडंगा निवासी हरिश्चंद्र (30) और मां राधिका (55) बाइक से रिश्तेदार के यहां से घर लौट रहे थे। हरिश्चंद्र अपनी मां के साथ धनघटा थाना क्षेत्र के ग्राम बगही में अपने मामा के घर जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने गए थे। दोपहर बाद वे बाइक से घर लौट रहे थे। जब वे धनघटा चौराहे से लगभग 2 किलोमीटर दूर प्रसादपुर गांव के पास पहुंचे। तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। मां-बेटे 10 फीट ऊपर उछल गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां-बेटे दोनों करीब दस फुट ऊपर उछल गए। कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही धनघटा थाने के एसओ राम कृष्ण मिश्र अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेब से मिले आधार कार्ड से हुई पहचान स्थानीय लोगों की मदद से घायल मां-बेटे को सीएचसी हैंसर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कार चालक श्याम को डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। श्याम गोरखपुर जनपद के खजनी थाना क्षेत्र के ग्राम धबौली जबालपुर का निवासी है। पुलिस को मृतकों की पहचान करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड और मोबाइल नंबर से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने मोबाइल के जरिए मृतकों के परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल से थाने लाया। कुछ देर बाद मृतकों के परिजन थाने पहुंचे और शवों को देखकर बिलख पड़े। पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0