ललितपुर में गुरुवार देर रात ललितपुर–चंदेरी मार्ग पर सिलगन गांव के पास अनियंत्रित कार पलटने से व्यापारी समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के व्यापारी दिव्यांश गुप्ता (25) अपने दोस्तों के साथ ललितपुर आए थे। दिव्यांश अपने दोस्त व्यापारी निखिल पस्तोर , 40 वर्षीय पत्रकार राहुल यज्ञिक पुत्र शिवनारायण, प्रिंस जैन (30) और निखिल चौबे (30) के साथ गुरुवार शाम एक कार्यक्रम में शामिल होने ललितपुर पहुंचे थे। रात करीब 10:30 बजे सभी लोग कार से चंदेरी लौट रहे थे। जैसे ही वाहन राजघाट मार्ग पर स्थित सिलगन गांव के पास पहुंचा, अचानक कार अनियंत्रित होकर पलट गई और सड़क से नीचे जा गिरी। मौके पर मची चीख-पुकार हादसा देख ग्रामीण मौके पर पहुंचकर घायलों को मेडिकल कॉलेज लेकर गए। डॉक्टरों ने वहां राहुल यज्ञिक और निखिल पस्तोर को मृत घोषित कर दिया। जबकि दिव्यांश गुप्ता की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।