कासगंज में धनतेरस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सोना-चांदी का कारोबार लगभग 8 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है। हालांकि, शनिवार होने के कारण बाइक की बिक्री पर असर पड़ा और इसमें 40 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।धनतेरस पर बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ देखने को मिली। लोगों ने बर्तन, सोना, चांदी के आभूषण, कपड़े, मिठाई और घर सजाने का सामान जमकर खरीदा। आपको बतादे झाड़ू खरीदने का भी विशेष महत्व माना जाता है, जिसे मां लक्ष्मी के आगमन से जोड़ा जाता है। होंडा बाइक शोरूम के मालिक हर्ष बंसल ने बताया कि धनतेरस का पर्व शनिवार को पड़ने के कारण लोहे से बनी वस्तुओं की खरीद से लोग बचते हैं। इसी वजह से इस बार बाइक की बिक्री में पिछली बार के मुकाबले 40 प्रतिशत की गिरावट आई है। कई ग्राहकों ने बाइक खरीदने के बावजूद डिलीवरी अगले दिन के लिए टाल दी। जिला सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल से सोने-चांदी की खरीददारी पर बात की। उन्होंने बताया कि इस बार उम्मीद से ज्यादा बिक्री हुई है। सोने की गिन्नी और हॉलमार्क वाली मूर्तियों की विशेष मांग रही। 100 प्रतिशत शुद्धता वाले चांदी के सिक्के भी खूब बिके। जिले में करीब 8 करोड़ रुपए के सोने-चांदी के कारोबार की पूरी उम्मीद है।