कासगंज में एक किशोर ने बुधवार को अपने पिता से मामूली कहासुनी के बाद हजारा नहर में छलांग लगा दी। घटना के बाद से गोताखोर किशोर की तलाश कर रहे हैं। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के झावर पुल पर हुई। ढोलना थाना क्षेत्र के गांव घिनोना निवासी जाकिर का पुत्र फहीम (17) पुल से नहर में कूदा। सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तत्काल गोताखोरों को बुलाकर तलाश शुरू कर दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना की सूचना तुरंत प्रशासन को दी गई थी, लेकिन दो घंटे तक कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीण पुष्पेंद्र यादव ने भी प्रशासनिक टीम के देर से पहुंचने की बात कही। वहीं, इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने कहा कि गोताखोरों की मदद से किशोर की तलाश जारी है और घटना के पीछे की वजह की जांच की जा रही है।