किशोरी से दुष्कर्म, मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार:पिता ने 3 दिन पहले दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट

Oct 18, 2025 - 00:00
 0
किशोरी से दुष्कर्म, मुख्य आरोपी समेत 4 गिरफ्तार:पिता ने 3 दिन पहले दर्ज कराई थी अपहरण की रिपोर्ट
प्रयागराज के मऊआइमा थाना इलाके से अगवा किशोरी को अगवा कर दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी किशोर उसके पिता, चाचा, चाची, व दोस्त को हिरासत में लिया है। एसीपी फूलपुर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों को नियमानुसार लिखापढ़ी की कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा। एसीपी विवेक यादव ने बताया, थाना मऊआइमा में दर्ज केस नंबर-399 की धारा 137(2)/87 बीएनएस में जांच के दौरान आरोपी किशोर, उसके पिता आशाराम, चाचा राम सिंह और दोस्त शिव कुमार को भोदूबाबा मैदान, कल्याणपुर के पास से हिरासत में लिया। पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कराकर धारा 180 व 183 बीएनएसएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई। इसके बाद पीड़ित किशोरी को परिवार के सुपुर्द कर दिया। क्या था पूरा मामला थाना मऊआइमा के एक गांव की रहने वाले 14 वर्षीय किशोरी 13 अक्टूबर की रात 9 बजे अचानक घर से बिन बताए लापता हो गई। रातभर की तलाश के बाद पीड़ित के पिता ने थाना मऊआइमा थाना पुलिस में बेटी के अपहरण के तहरीर दी। थाना पुलिस ने जांच के दौरान 14 अक्तूबर की देर शाम पीड़ित को प्रयागराज के रेलवे स्टेशन से बरामद किया। इस दौरान आरोपी व उसके पिता चाचा व दोस्त शिव कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। किशोरी ने पुलिस पूंछ तांछ में बताया कि आरोपी किशोर उसे शादी का झांसा देकर चाची सविता देवी पत्नी संजय पटेल की मदद से 13 अक्टूबर की शाम 9 बजे जबरन लेकर प्रयागराज शहर में अपने चाचा राम सिंह के घर ले आया। जहां आरोपी ने उसके साथ गलत काम किया। अगले दिन, 14 अक्टूबर को, आरोपी किशोर उसका दोस्त शिवकुमार, पिता आसाराम और चाचा राम सिंह ने पीड़िता को सिविल लाइंस स्थित रेलवे स्टेशन तक ले कर गया। जहां से उसे कल्याणपुर पुलिस बूथ के दरोगा रविन्द्र शर्मा ने पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी व उसके पिता चाचा व दोस्त मौका पाकर फरार हो गए।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0