किशोर के साथ अश्लीलता करने वाला आरोपी गिरफ्तार:हापुड़ में पुलिस नें आरोपी को पकड़ा

Oct 27, 2025 - 18:00
 0
किशोर के साथ अश्लीलता करने वाला आरोपी गिरफ्तार:हापुड़ में पुलिस नें आरोपी को पकड़ा
हापुड़ । थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एक नाबालिग किशोर को शराब पिलाकर उसके साथ अश्लीलता करते हुए वीडियो वायरल करने वाले एक आरोपी को दबोच लिया है। जानकारी के अनुसार एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पिछले दिनों थाना हापुड़ देहात में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया कि उसका बेटे को 18 सितंबर की शाम को एक किशोर ने फोन कर एक मोहल्ले में स्कूल के पास बुलाया। आरोप है कि वहां पर तीन अन्य किशोर भी मौजूद थे। आरोपियों युवकों ने पीड़िते के नाबालिग पुत्र को शराब पिलाकर नशे की हालत में कर दिया। आरोपियों ने पुत्र के साथ अश्लील हरकतें कर उसका वीडियो बना लिया था। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया था कि आरोपी ने उनके पुत्र की वीडियो को वायरल कर दिया। कई लोग व्हाट्स एप पर फोन में लेकर वीडियो घूम रहे हैं। थाना हापुड़ देहात प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि इस मामले में स्वर्ग आश्रम रोड से मोहल्ला भगवानपुरी निवासी यश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इसी मामले में रविवार को दो बाल अपचारियों को अभिरक्षा में लिया गया था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0