किसानों को मिलेगा फसल बीमा का पैसा:बीमा कंपनी को 1.55 लाख रुपए और 60 हजार अतिरिक्त भुगतान का आदेश

Jul 3, 2025 - 21:00
 0
किसानों को मिलेगा फसल बीमा का पैसा:बीमा कंपनी को 1.55 लाख रुपए और 60 हजार अतिरिक्त भुगतान का आदेश
संतकबीर नगर के जिला उपभोक्ता आयोग ने किसानों के पक्ष में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। आयोग ने यूनिवर्सल सौंपो बीमा कंपनी को फसल बीमा की राशि के भुगतान का आदेश दिया है। कोतवाली खलीलाबाद के कर्री गांव के किसान नरोत्तम तिवारी और सत्यव्रत तिवारी ने 2022 में तीन लाख रुपए का केसीसी ऋण लिया था। उन्होंने इस राशि से धान की खेती की और फसल का बीमा कराया। सूखे के कारण फसल को नुकसान हुआ। कृषि अधिकारियों ने क्रॉप कटिंग में फसल की क्षति की पुष्टि की। बीमा कंपनी ने क्षतिपूर्ति का भुगतान नहीं किया। किसानों ने अद्विक लीगल कंसल्टेंसी के माध्यम से उपभोक्ता आयोग में मामला दर्ज कराया। जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह और महिला सदस्य संतोष ने मामले की सुनवाई की। आयोग ने बीमा कंपनी को 1 लाख 55 हजार 485 रुपए का भुगतान करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही 10 प्रतिशत ब्याज और 60 हजार रुपए अतिरिक्त भुगतान करना होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0