कुशीनगर के ग्राम चिरगोड़ा में भैया दूज के अवसर पर लक्ष्मी पूजा और रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी और ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष हरिशंकर चौबे मुख्य अतिथि थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर पूजा का शुभारंभ किया और आयोजन समिति को बधाई दी। अपने संबोधन में चौबे ने कहा कि ऐसे सांस्कृतिक और पारंपरिक आयोजन गांव की एकता, भाईचारे और सांस्कृतिक विरासत को नई ऊर्जा प्रदान करते हैं। रस्साकशी प्रतियोगिता में दूर-दराज से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। टीमों के बीच हुए मुकाबले रोमांचक रहे। ग्रामीणों ने इस आयोजन का आनंद लिया। ग्राम प्रधान उदयभान मद्धेशिया ने कहा कि ऐसे आयोजन गांव की पहचान को सशक्त करते हैं और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते हैं। कार्यक्रम में मुकेश राय, शशि प्रताप कुशवाहा, अशोक मद्धेशिया, विकास वर्मा, शैलेंद्र मद्धेशिया, श्री शर्मा, पूर्व प्रधान पुत्र राकेश मद्धेशिया, अरुण मद्धेशिया, मोहन वर्मा, अनिल मद्धेशिया और बाशिंद्र मद्धेशिया सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव ने किया। समापन सत्र में विजेता टीमों को सम्मानित किया गया। आयोजन समिति को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी गई।