कुशीनगर के पडरौना में एक चौकी इंचार्ज को कार सवारों से अभद्रता करने और अपशब्द कहने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया गया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने यह कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने सोमवार को कस्बा चौकी इंचार्ज चंदन प्रजापति को गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता के आरोप में लाइन हाजिर किया। उन पर कार सवार महिलाओं को अपशब्द कहने का आरोप है। मामला संज्ञान में आने के बाद एसपी ने सीओ सदर को जांच सौंपकर रिपोर्ट मांगी थी। जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार को हुई जब चौकी इंचार्ज सादे कपड़ों में तिलक चौक पर अपनी कार खड़ी कर फल खरीद रहे थे। तभी पीछे से आई एक कार के चालक ने हॉर्न बजाया। आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने कार चालक से कागजात मांगे। कार में सवार महिलाओं ने बताया कि वे एक रिश्तेदारी में ब्रह्मभोज में शामिल होने जा रही थीं। इसके बावजूद चौकी इंचार्ज ने कार को रोककर जांच-पड़ताल की। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया और अपशब्द कहे। घटना से संबंधित वीडियो उसी शाम इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में चौकी इंचार्ज मोबाइल हाथ में लिए अपने मातहतों को निर्देश देते हुए दिख रहे हैं, जबकि एक महिला उन पर अपशब्द कहने का आरोप लगा रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में कहा कि लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।