कुशीनगर में पुलिस विभाग में फेरबदल:12 से अधिक थानाध्यक्षों के तबादले, कई को मिली नई जिम्मेदारी
Jul 13, 2025 - 09:00
0
कुशीनगर के एसपी संतोष मिश्रा ने जिले में व्यापक स्तर पर पुलिस कर्मियों का तबादला किया है। यह फेरबदल जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए रूटीन बदलाव के तहत किया गया है। इस फेरबदल में खड्डा थाना अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह को कोतवाली पडरौना का प्रभार दिया गया है। जन सूचना सेल के प्रभारी गिरिजेश उपाध्याय को खड्डा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रामकोला के थानाध्यक्ष आनंद गुप्ता को बिशनपुरा थाना अध्यक्ष बनाया गया है। तुर्कपट्टी के थानाध्यक्ष राज प्रकाश सिंह को रामकोला भेजा गया है। हनुमानगंज के थानाध्यक्ष मनीष पाण्डेय को वीआईपी सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। साइबर सेल प्रभारी संजय कुमार को हनुमानगंज थाने की कमान मिली है। चौराखास थाने की विद्या कुशवाहा को शिकायत प्रकोष्ठ और जनसुनवाई में अटैच किया गया है। अजय पटेल को शिकायत प्रकोष्ठ से चौराखास थाने का प्रभार दिया गया है। कोतवाली पडरौना के रवि राय को रिट सेल का प्रभारी बनाया गया है। स्वाट टीम से अमित शर्मा को कसया थाने का चार्ज दिया गया है। कसया के ओमप्रकाश तिवारी को रविंद्र नगर थाने की कमान सौंपी गई है। चुनाव सेल के अश्वनी राय को कुबेर स्थान थाने का प्रभारी बनाया गया है। कुबेरस्थान से स्वतंत्र कुमार सिंह को तुर्कपट्टी भेजा गया है। रविन्द्र नगर के शरद भारती को सर्विस लांस सेल का प्रभारी नियुक्त किया गया है। स्वाट टीम से आलोक कुमार को जटहा थाने का प्रभार दिया गया है। जटहा थाने के मनोज वर्मा को जन सूचना सेल का प्रभारी बनाया गया है।
This website uses cookies to enhance your browsing experience. By continuing to use this site, you consent to the use of cookies. Please review our Privacy Policy for more information on how we handle your data.