कुशीनगर के कसया विकास खंड में शनिवार को एक सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया। मालती पांडेय विद्यालय में हुए इस कार्यक्रम में कुल 34 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। समारोह में मंडलायुक्त अनिल ढींगरा, पुलिस उपमहानिरीक्षक शिवासिम्पी चिनप्पा, जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने भी भाग लिया। कसया और फाजिलनगर के खंड विकास अधिकारी व अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सभी नवविवाहित जोड़ों को उपहार, प्रमाण-पत्र और शुभकामनाएं दी गईं। समारोह में 5 मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी संपन्न हुआ, जो पुलिस और प्रशासन की संयुक्त व्यवस्था में शांतिपूर्ण ढंग से आयोजित हुआ। जिला समाज कल्याण अधिकारी रामशंकर यादव ने बताया कि यह समारोह शासन के निर्देशानुसार आयोजित किया गया था। इसका उद्देश्य गरीब और आय के सीमित स्रोत वाले परिवारों को विवाह योजना का लाभ पहुंचाना है।