कुशीनगर में 8वीं तक के स्कूल बंद:ठंड के चलते डीएम ने लिया फैसला, लोगों को बच कर रहने की सलाह

Dec 29, 2025 - 07:00
 0
कुशीनगर में 8वीं तक के स्कूल बंद:ठंड के चलते डीएम ने लिया फैसला, लोगों को बच कर रहने की सलाह
कुशीनगर में बढ़ती ठंड के मद्देनजर नर्सरी से कक्षा 8 तक के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 29 और 30 दिसंबर, 2025 को बंद रहेंगे। यह आदेश जिलाधिकारी, कुशीनगर द्वारा जारी किया गया है। यह अवकाश छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए मौसम में बदलाव और बढ़ती ठंड के कारण घोषित किया गया है। इस दौरान बेसिक शिक्षा के अंतर्गत आने वाले सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्डों के विद्यालय बंद रहेंगे। हालांकि, अवकाश अवधि के दौरान सभी शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों और अन्य कर्मचारियों को अपने विद्यालयों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना होगा। उन्हें डीबीटी खाता सीडिंग, यू-डायस, 'परीक्षा पर चर्चा' के लिए शत-प्रतिशत पंजीकरण, निपुण विद्यालय की तैयारी, इको क्लब और निर्वाचन संबंधी पूर्व नियोजित विभागीय कार्यों को सुचारु रूप से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है, जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0